शामली और कैराना क्षेत्र जिसमें शामली ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बच्चों का निपुण प्रतिशत बढ़ाने निर्देश – श्री रविंद्र सिंह
शामली – ( शोभित वालिया ) – कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी शामली श्री रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने विभागीय कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति के निर्देश के साथ ही जिन कार्यक्रमों में स्थिति ठीक नहीं मिली उसमें सुधार के कड़े निर्देश दिये। बैठक में विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निपुण की प्रगति जानते हुए शामली और कैराना क्षेत्र जिसमें शामली ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बच्चों का निपुणता प्रतिशत कम होने को लेकर कार्य योजना बनाकर निपुण प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय टास्क फोर्स और ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिन विद्यालय में 65% से कम बच्चों की उपस्थिति है उनको चिन्हित कर प्रतिशत बढ़ाया जानें पर जोर दिया। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निपुण भारत मिशन में एआरपी के चयनित विद्यालयों में एवरेज से कम वाले विद्यालय के प्रिंसिपल और अध्यापकों को बुलाकर बैठक कर सुधार के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों कि बालिकाओं को इंडस्ट्रियल एरिया व जानकारी परख क्षेत्र में विजि़ट नहीं कराई गई है उनकी विजि़ट कराने के निर्देश दिए। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत स्कूलों को सभी पैरामीटर पर संतृप्त होने वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए किराये के भवन में संचालित स्कूलों में सुरक्षा की दृष्टि से जो भी कार्य होने हैं उनको पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी जिन विद्यालय के ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है उसको हटाने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। साथ ही जिन स्कूलों में टीचर की संख्या कम है वहां पर विशेष परिस्थितियों में ही अवकाश स्वीकृत किया जाने के निर्देश दिये।
आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी रजत यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक जे.एस. शाक्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कु० कोमल, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त एसआरजी व एआरपी उपस्थित रहे।