खो-खाे चैम्पियनशिप का शुभारम्भ हुआ
( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):भव्य रंगारंग कार्य क्रम के साथ सुदिती ग्लोबल एकेडमी में सीबीएसई नेशनल खो-खाे चैम्पियनशिप का शुभारम्भ हुआ।शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय में सुदिती ग्लोबल एकेडमी, मैनपुरी में आज जनपद के लिये ऐतिहासिक क्षण था जब विद्यालय के प्रांगण में सीबीएसई नेशनल खो-खाे चैम्पियनशिप का आगाज हुआ।
सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन, संयोजन सचिव डा0 लवमोहन, प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा0 कुसुम मोहन ने मुख्य अतिथि डा0 रामशंकर,निदेशक (प्रशिक्षण) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद भारत का विद्यालय के बैंड बाजों के साथ पूर्ण हर्षोउल्लास से स्वागत-सत्कार किया। कार्य क्रम में पधारे हुयेअतिथि श्री कुमार सिंह, सीईओ यूपी खो-खो फेडरेशन, श्री सुनील कुमार,उपजिला क्रीड़ाधिकारी मैनपुरी, श्री विवेक मिश्रा, आब्जर्वर पीजीटी, इफोडिल्स पब्लिक स्कूल मिर्जापुर, श्री पुल्कित चैधरी,पीजीटी, सरस्वती पब्लिक स्कूल मेरठ का भी विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य एवं प्रबंध निदेशक डा0 लव मोहन ने पुष्प से भारतीय परम्परानुसार अभिनंदन किया। इसी कड़ी में विद्यालय के छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत नृत्य प्रस्तुत करते हुये स्वागत-सत्कार की बेला
को पूर्णता प्रदान की।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
कार्य क्रम के शुभारम्भ के क्रम में विद्यालय के एनसीसी कैडेटस एवं अन्य सभी देश-देशान्तर से आये हुये प्रतिभागी खिलाड़ियों ने मुख्य अतिथि को मार्च-पास्ट करते हुये सलामी दी। तदोपरान्त अतिथियों द्वारा श्वेत कपोत उड़ाकर विधिवत कार्य क्रम के शुभारम्भ की घोषणा की गयी। कार्य क्रम का विशेष आकर्षण मस्कट का अनावरण भी मुख्य अतिथि महाेदय ने किया जो नेशनल खो-खो प्रतियोगिता के इतिहास में प्रथम कदम है। मुख्य अतिथि विद्यालय एवं सीबीएसई का ध्वजारोहण कर समस्त प्रतिभागी टीमों का शपथ दिलाते हुये मशाल प्रल्ज्जवलित कर कार्यक्रम की रुपरेखा को विधिवत रुप से क्रियान्वित किया। अपने उद्घाटन उद्बोधन में सभी को संबाेधित करते हुये मुख्य अतिथि डा0 राम शंकर ने कहा कि खेल हमारे जीवन में विशेष महत्व रखते हैं। पुराने समय से ही खेलाें ने मानव के जीवन में सभ्यता, अनुशासन का बीजारोपण किया है। आगे उन्होने कहा खेल हमारी पुरातन पंचकोशीय शिक्षा पद्धिति को उजागर करते हैं जिनके द्वारा ज्ञान, अनुशासन, समय प्रबंधन आदि का भली-भांति समावेश हमारे अंदर हो जाता है। नई शिक्षा नीति में भी खेलाें की विशेष भूमिका को दर्शाया गया है। श्रेष्ठ खिलाड़ी भी भारत की श्रेष्ठता सर्वत्र सिद्ध कर रहे हैं। विद्यालय प्रांगण की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुये उन्होंने कहा कि जिसे तरह सेविद्यालय के प्रबंधतंत्र ने क्रीड़ा मैदान को सुसज्जित किया है उससे और कहीं अधिक खिलाड़ियों के रहने एवं खाने की व्यवस्था भी उच्च कोटि की है। यहांपर देश विदेश से आये हुये किसी भी खिलाड़ी कोच टीम मैनेजर आदि को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। विद्यालय के
प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने प्रबध निदेशक डा0 लव मोहन के साथ मिलकरउन सभी संसाधनों को व्यवस्थित किया है जो खिलाड़ियों के लिये अनुकूल वातावरण में सहायक रहेंगे। प्रबंध निदेशक डा0 लव मोहन ने कहा कि सभी प्रतिभागी पूर्ण मनोयोग से अनुशासन का स्मरण रखते हुये प्रतिभाग करेंगे। रैफरी, अम्पायर सभी अपनी
कार्य प्रणाली से उचित निर्णय देते रहेंगे।विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन ने सभी अतिथियो का स्वागत में उपस्थित होकर समूचे सुदिती परिवार को गौरवान्वित किया है। मैं आप सबका तहे दिल से स्वागत एवं सम्मान करता हूं, वहीं पर संत विवेकानंद, इटावा केप्रधानाचार्य डा0 आनंद मोहन ने सभी सम्माननीय अथितियो का धन्यवाद ज्ञापितकरते हुये कहा कि आप सब की गरिमामयी उपस्थिति ने हम सभी को एक नयी उर्जा प्रदान की है। मुख्य अतिथि डा0 रामशंकर जी मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद हमें हमेशा से ही प्राप्त हो रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सैंट सी एफ एन्ड्रूज स्कूल आगरा एवं एमवीकान्वेन्ट इण्टर कालेज सुलेम सराय प्रयागराज के मध्य आयोजित हुआ, जिसमें सैंट सी एफ एन्ड्रूज स्कूल आगरा ने प्रतिद्वंदी टीम को 18-15 से हराया, जबकिअगले मैच में सनबीम स्कूल बलिया ने भवंस विद्या मंदिर इरूर को 15-10 के अन्तर से एवं विवेकानंद केन्द्रीय विद्यालय दिब्रूगढ़ असम ने गांधी पब्लिक स्कूल उड़ीसा को 11-10 के अंतर से पराजित किया।कार्य क्रम का संचालन विद्यालय की प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा0 कुसुम मोहन नेअपनी ओजस्वी एवं मधुर वाणी में किया। इस अवसर मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, एटा, कासगंज जनपदों के सभी वद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, उपस्थित रहे।