उत्तर प्रदेश
सर्राफा दुकान से शटर काटकर 15 लाख का माल किया पार
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर:राधा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयरामनगर चौराहे स्थित एक सराफा दुकान का बुधवार की रात शटर काटकर चोरों ने करी 15 लख रुपए का माल पार कर दिया l सुबह लोगों ने दुकान का शटर टूटा देख ज्वेलर्स को सूचना दी l पुलिस व फील्ड यूनिट की टीमे मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की l एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार संदिग्ध कैद हुए हैं l जिनकी तलाश की जा रही है l कुलसी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है l जल्द खुलासा करके माल की बरामदगी की जाएगी l
जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर निवासी महेश कुमार सोनी की चौराहे पर हरी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है l रोजाना की तरह बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे दुकान का शटर बंद कर वह घर चले गए थे l गुरुवार सुबह टहलने निकले लोगों ने शटर टूटा देख महेश कुमार को जानकारी दी l जिस पर महेश कुमार तत्काल दुकान पहुंचे और टूटा शूटर देखकर उनके होश उड़ गए l उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी l पुलिस हुआ फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू किया l ज्वेलर्स महेश कुमार ने बताया कि शटर काटकर चोरों ने दुकान में रखी हुई 5 किलो चांदी और डेढ़ सौ ग्राम सोना सहित करीब 15 लाख के आभूषण चुरा ले गए हैं l उधर क्षेत्र में हुई इतनी बड़ी चोरी ने आसपास लोगों के बीच दहशत बन गई है l उधर गठित टीमे में संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है l