चार बच्चों संग लापता हुई पत्नी, 20 दिन से ढूंढ रहा पति,पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की
किशनी।थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक में थाने में तहरीर देकर बताया कि इसकी पत्नी चार बच्चों सहित पिछले 20 दिनों से लापता है काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
अधिकारियों को मिली नवीन तैनाती आदेश जारी !
क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर मौजा फरैंजी निवासी अनिल कुमार पुत्र विशम्भर शाक्य ने थाने में शिकायत दी की बीते 27 अक्टूबर 2023 को मेरी पत्नी विनीता देवी अपने आधार कार्ड में जन्म तिथि ठीक कराने की कहकर घर अपने मायके बच्चो कु प्रियांशी उम्र करीब 13 वर्ष, कु० जहान्वी उम्र करीब 12 वर्ष, कु० राधिका उम्र करीब 10 वर्ष व कृष्णा उम्र करीब 9 वर्ष के साथ चली गई। जो कि अभी तक वापस नही आयी। काफी खोजबीन की पर कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी घर से 41000 रुपये व सभी जेवरात ले गयी है,पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।