प्रमुख ख़बरें

बहनों ने किया भाइयों के तिलक,सडको पर वाहनों के लिए रहे भाई बहन परेशान

किशनी।दीपावली के बाद भाई दौज का पर्व नगर ब क्षेत्र में दूसरे दिन बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,बहनों ने अपने भाइयों के तिलक कर उनकी लंबी उम्र की कामना कर भाइयो से उपहार लिए भैया दौज के पर्व को लेकर सडको पर दिनभर भारी भीड़ बनी रही भाई बहनों को आने जाने में मुसीबत का भी सामना करना पड़ा, सुबह 4 बजे से नगर के रोडवेज बस स्टैंड,मैनपुरी मार्ग बिधूना मार्ग करहल मार्ग,शमशेरगंज मार्ग पर संचालित बसों में भीड़ उमड़ पड़ी,प्राइवेट वाहनों ने भी जमकर सवारियां भरकर वाहनों को चलाया,नगर में जगह जगह सजी मिठाइयों की दुकानों पर बहनों ने भाइयो के लिए मिठाईया खरीदी,देर शाम तक सडको पर भारी भीड़ चलती रही,सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह,एसआई योगेन्द्र सिंह,भारी पुलिस बल के साथ गस्त करते रहे,

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button