जिलाधिकारी ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर, अनुदान राशि के चेक उपलब्ध कराये !
मैनपुरी – ( ब्यूरो रिपोर्ट ) – प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदेश के उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में निःशुल्क रिफिल गैस सिलेंडर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण के उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी शारदा देवी, कोमल, मालती देवी, आरती, मोनिका, मानसी, प्रेमलता अवस्थी, रूबी, रानी, दीपिका, पूजा, लक्ष्मी, सुनीता, दीक्षा पाल, संगीता, मंजू देवी, अंजली, शशी, राजवती, ओमवती, पूजा, अर्पणा देवी, सोनी, ज्योति दुबे, शिल्पी देवी को सांकेतिक रूप से गैस सिलेंडर, अनुदान राशि के चेक उपलब्ध कराये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने कहा कि एकात्ममानववाद के मार्ग पर चल केंद्र-प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति तक संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उसे भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है, अधिकांश योजनाओं में घर की मुखिया महिला को केंद्र बिंदु रख योजनाएं संचालित की हैं,
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लागू कर सदियों से धुएं का दंश झेल रही महिलाओं को धुएं से निजात दिलाने का कार्य किया, इस योजना के लागू होने से पूर्व गरीब घर की महिलाएं धुएं के कारण होने वाली बीमारियों से ग्रसित हो जाती थीं, उनकी आंखों, फेफड़े में गंभीर बीमारियां होने का खतरा बना रहता था लेकिन योजना लागू होने के उपरांत उन्हें काफी आराम मिला, महिलाओं के जीवन में उज्ज्वला योजना उजाला लेकर आई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस योजना में केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर पर रू. 300 की सब्सिडी प्रदान की जा रही है लेकिन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने गरीब परिवारों की महिलाओं को दीपावली, होली पर विशेष उपहार के अंतर्गत 02 निःशुल्क रिफिल किए हुए एल.पी.जी. सिलेंडर सरकार के खर्चे पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया और आज इस योजना का शुभारंभ हुआ है, दीपावली का सिलेंडर आज से लेकर दिसंबर तक मिलेगा जबकि होली का सिलेंडर फरवरी-मार्च में उपभोक्ताओं को निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की गरीब महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने का कार्य किया, अब गरीबों के घर पर भी पूरे हर्षोल्लास के साथ दीपावली का त्यौहार मनायें।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना काफी महत्वपूर्ण है, प्रदेश के मुखिया ने आप सबको दीपावली पर गिफ्ट के तौर पर निःशुल्क गैस सिलेंडर मुहैया कराया है ताकि आपको दीपावली पर सिलेंडर खरीदने पर अतिरिक्त व्यय न करना पड़े, आप यह धनराशि अपने त्यौहार में खुशियों पर व्यय कर सकें। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है, वह तत्काल अपनी बैंक शाखा पर जाकर ई-के.वाई.सी. करा ले, ताकि योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि जनपद के प्रत्येक लाभार्थी को योजना का लाभ मिले, जिन लाभार्थियों के अभी भी बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उनके बैंक खाता आधार से लिंक कराने में पूर्ति निरीक्षकों से सहयोग लेकर लिंक करने की कार्यवाही करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, जिला पूर्ति अधिकारी कयामुद्दीन अंसारी, प्रबल प्रताप सिंह, गैस डीलर्स, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी, पूर्ति निरीक्षक विभाग के अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।