अपराध

थाना घिरोर पुलिस के द्वारा शादी के नाम पर ठगी कराने वाले गिरोह कोगिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय ,थाना घिरोर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य – लूटेरी दुल्हन अपने गैंग के साथ गिरफ्तार

घिरोर मैनपुरी – थाना घिरोर पुलिस ने एक ऐसा 7 सदस्यीय गैंग पकड़ा है, जिसमें 5 महिलाएं और 2 पुरुष है। इस गैंग के लोग पहले गांव में रैकी करते हैं और देखते हैं कि अगर कोई शादी करने का इच्छुक व्यक्ति मिलता है तो उसे कहते हैं कि हमारी जानकारी में एक लड़की है, उससे शादी कर देंगे लेकिन उसके एवज में हमें कुछ पैसा चाहिए। फिर पैसा लेकर शादी कर देते हैं और वह दुल्हन कुछ दिन बाद घर वालों को सब्जी आदि में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करके सोना चांदी के जेवरात आदि माल लेकर रफूचक्कर हो जाती है। इसी प्रकार की एक घटना शिशुपाल निवासी रामगंज थाना घिरोर के साथ हुयी थी। रेनू नाम की लड़की से उसकी शादी हुई और कुछ दिन बाद रेनू खाने की सब्जी में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को बेहोश करके सोने चांदी की जेवरात आदि लेकर गायब हो गई थी। इस गैंग ने शिशुपाल से रेनू की शादी 80 हजार रुपए लेकर कराई थी इस गेंग को घिरोर थाना प्रभारी बी एस भाटी व उपनिरीक्षक दर्शन सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त ठगी करने वाले अभियुक्त घिरोर बाईपास पर भागने की फिराक में किसी वाहन का इंतजार कर रहे हैं मुखविर की सूचना पर थाना घिरोर पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफतार कर लिया सभी ठगी करने वाले जालसाज अभियुक्तों को गिरफतार कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त,1देव उर्फ संदीप गुप्ता निवासी कस्बा व थाना बेवर जिला मैनपुरी,2 अरविंद पुत्र करण सिंह निवासी ग्राम करीही थाना जरिया जनपद हमीरपुर ,3नाजमा बेगम पत्नी आविद निवासी नई बस्ती पहाड़िया थाना कैंट जनपद बनारस , 4सुशीला देवी शिव गोविंद निवासी काशीराम कॉलोनी रावटसगंज जनपद सोनभद्र 5उषा देवी पत्नी अरविंद निवासी ग्राम कृही थाना जरिया जनपद हमीरपुर6 रानू बेगम पत्नी राजू खान निवासी भैसवार कॉलोनी थाना गौरावर घोरावल जनपद सोनभद्र 7जूली पुत्री स्वर्गवासी विपिन बिहारी निवासी निवासगंज जनपद चंदौली उक्त अभियुक्तों को गिरफतार कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया जिसमें से लुटेरी दुल्हन रेनू फरार हो गई है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button