चतुरीपुर में युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा थाना पुलिस के 15 नवम्बर तक खुलासे के आश्वासन पर माने ग्रामीण !
किशनी =-रविवार की रात खेत में पानी लगाने की कहकर गए सतेंद्र सिंह उर्फ बॉबी यादव निवासी चतुरीपुर का शव सोमवार की सुबह हाईवे के किनारे स्थित संगम ढाबे के पास सड़क पर पड़ा मिला था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संगम ढाबा के मालिक सूरजपाल सिकरवार पुत्र बाबूराम निवासी खिदरपुर तथा एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर इंडियन रिफॉर्म्स ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव के संदेश आने लगे कि सतेंद्र की हत्या कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कर दी गई है जिसे पुलिस प्रशासन सड़क दुर्घटना दिखाने का प्रयास कर रही है।इसलिए वह न्याय दिलाने के लिए आ रहे हैं।उनके चतुरीपुर पहुंचने का समय भी गुरुवार की सुबह नौ बजे का दिया गया था।सोशल मीडिया पर खबर पड़ते ही पुलिस हरकत में आगई। गुरुवार की सुबह से ही भारी संख्या में जनपद के विभिन्न थानों जिनमें कुर्रा,करहल,दन्नाहार,बरनाहल,एलाऊ तथा भोगांव और बेवर की पुलिस शामिल थी किसी अनहोनी से निपटने के लिए किशनी के जटपुरा चौराहा,खिदरपुर,संगम ढाबा तथा चतुरीपुर में पहुंच गई।करीब पौने दो बजे गगन यादव कई कारों तथा बाइक सवारों के काफिले के साथ चतुरीपुर पहुंच गए। भारी भीड़ के साथ वह मृतक सतेंद्र यादव की पत्नी बबली और परिजनों से मिले। मृतक के परिजनों ने उनको बताया कि पुलिस उनका बिल्कुल सहयोग नहीं कर रही है। गगन यादव ने सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी संगठित होने की जरूरत है। उन्होंने क्षेत्रीय नेताओं की भी क्लास लगाई और कहा कि जब उनको वोट चाहिए होते है तो वह आपके चरण छू कर आशीर्वाद मांगते हैं।परंतु आज मृतक की पत्नी की तकलीफों को जानने के लिए कोई नेता नहीं आया।उन्होंने कहा कि वह तो आपके एक इशारे पर उनके पास दौड़े चले आयेंगे।पर वह नेता कब आयेंगे जिनको आपने वोट दिए हैं।दोपहर साढ़े तीन बजे गगन यादव के साथ सैकड़ों ग्रामीण नारेबाजी करते हुए थाने आये और परिसर में धरने पर बैठ गए।उन्होंने पुलिस पर घटना के खुलासे में लापरवाही का आरोप लगाया।सीओ भोगांव सुनील कुमार सिंह ने ग्रामीणों को 15 नवम्बर तक घटना के खुलासे का आश्वासन दिया जिस पर ग्रामीण वापस चले गए।वहीं गगन यादव ने 15 नवम्बर तक घटना का खुलासा न होने पर डीएम कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है।थाने पर मौजूद एएसपी राजेश कुमार ने थाना पुलिस को घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं।थाने पर तहसीलदार कमलेश कुमार,थानाध्यक्ष किशनी अनिल कुमार सिंह,भोगांव हरवेंद्र सिंह मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
1-किशनी थाने में धरने पर बैठे चतुरीपुर के ग्रामीण
2-सीओ से बात करते आईआरओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन यादव