अपराध

कुरावली पुलिस ने आठ व्यक्तियों को शांतिभंग में किया गिरफ्तार !

कुरावली क्षेत्र में हुए अलग अलग दो जगहों पर झगड़े में आठ युवक किए गिरफ्तार, की शांतिभंग की कार्यवाही। कुरावली के गेलानाथ पुल के पास एटा-मैनपुरी-भौगाव तिराहे पर स्थित हीरो की एजंसी में फाइनेंस एजेंटों की कहासुनी पर आए दोनो तरफ के दबंग कृष्णा पुत्र वीरेंद्र, टिंकू पुत्र ब्रजमोहन, व इशू पुत्र रनवीर निवासीगण खिरना खुर्द, कुरावली दूसरे पक्ष से अंकित व ललित पुत्रगण रघुनाथ, इनके पिता रघुनाथ पुत्र रघो सिंह निवासीगण नगला छड़े, कुरावली आपस में भिड़ गए।

मामला इतना बड़ा की लाठी डंडे और लोहे की सरिया भी निकल आई, जिनमे कई के खुली चोट भी लगी है। सूचना पर पहुंचे कुरावली थाने के उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह सिरोही, कास्टेबिल दीपू सिंह, सत्यराम ललित और उनकी टीम ने स्थिति को नियंत्रित कर कार्यवाही के लिए साछ्य एकत्रित किए और छः के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही की। कुरावली क्षेत्र में दूसरा विवाद मोहल्ला फर्दखाने का है। राजू पुत्र विजेंद्र सिंह ने कुरावली थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गली में से निकलने को लेकर प्रदीप और विपिन पुत्रगण जगदीश निवासी फर्दखाना, कुरावली ने गालीगलोच करते हुए मारपीट कर दी। कुरावली पुलिस ने मामले का सज्ञान लेते हुए प्रदीप और विपिन के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही कर दी। जिसके बाद लिखा पढ़ी कर आठों व्यक्तियों को उपजिलाधिकारी न्यायालय भेज दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button