मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंक न्याय के लिए किया प्रदर्शन
छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष मानस तिवारी समेत आधा दर्जन गिरफ्तार
सुल्तानपुर । हरियाणा के बल्लभगढ़ में युवती की सरेआम हत्या के मामले को लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मानस तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र नेताओं ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंका।छात्रों ने पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए आर पार के संघर्ष का आवाहन किया मौके पर पहुंचे नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह को यह बात नागवार गुजरी। उन्होंने आधा दर्जन से अधिक छात्र नेताओं को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचे । छात्र नेताओं की गिरफ्तारी की सूचना पर जिले के वरिष्ठ नेता नगर कोतवाली पहुंचने लगे। मामला बढ़ता देख एसपी शिवहरी मीणा ने कई थानों की फोर्स नगर कोतवाली में तैनात करते हुए कलेक्ट्रेट पर अर्धसैनिक बलों की ड्यूटी लगा दी। घंटों हंगामे के बाद छात्र नेताओं को मुकदमा लिख कर मुचलके पर नगर कोतवाली से रिहा किया गया ।
हरियाणा के बल्लभगढ़ में स्कूल से लौट रही छात्रा की सारे आम हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है देश के कोने कोने से आरोपियों को फांसी देने की मांग उठने लगी है। इसी को लेकर जिला अध्यक्ष मानस तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने , आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान करने संबंधी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री खट्टर का प्रतीकात्मक पुतला जलाया । नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह को यह बात नागवार गुजरी उन्होंने सभी छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया । हिरासत में लिए गए मानस तिवारी , सुब्रत सिंह सनी , रणबीर सिह राणा , अमित पाण्डेय , अभय सिंह , धीरेंद्र शुक्ला , सचिन मिश्रा , नौशाद हुसैन , शिवम मिश्रा, विभात पाण्डेय की सूचना पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक , प्रवक्ता नफीस फारूकी , नफीसा खातून समेत दर्जनों कांग्रेसी नेता नगर कोतवाली पहुंच गए और धरना शुरू किया । छात्र नेताओं की गिरफ्तारी और कांग्रेसियो के बढ़ते दबाव को देखते हुए नगर कोतवाली में कई थाने की फोर्स तैनात कर दी वहीं कलेक्ट्रेट गेट पर आरपीएफ के जवानों की ड्यूटी लगाई । यहां छात्र नेता मानस तिवारी ने कहा यह पुलिस के जुल्म की इंतहा है । बेटियां घर में सुरक्षित है ना ही सड़क पर भाजपा सरकार हिंदू मुस्लिम करने में लगी हुई है। नागरिकों की सुरक्षा को लेकर इसके पास कोई विजन नहीं है सरकार में शामिल लोग हत्यारों ,बलात्कारियों के समर्थन में खड़े नजर आते हैं । योगी की पुलिस कहीं न कहीं छात्रों की आवाज दबा कर हत्यारों के साथ खड़ी दिखाई देती है । जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक ने कहा हत्या हत्या है अन्याय अन्याय नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार की समस्या पूरे देश में जहां भी आएगी कांग्रेश न्याय की आवाज उठाएगी । आरोपियों पर सख्त से सख्त सजा का ऐलान हो सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही तो इस्तीफा देकर घर बैठे । उन्होंने हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की । युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुब्रत सिंह सनी ने कहा प्रदेश में हर ओर हत्या लूट अपहरण बलात्कार ,महिलाओं पर अत्याचार , बेटियों पर अत्याचार , साधु संतों की हत्या का दौर जारी है । योगी सरकार चाहती है इस तरीके की घटनाओं पर कोई आवाज न उठाएं । यदि आप योगी सरकार में न्याय की बात करते हैं तो योगी की पुलिस डंडा लाठी लेकर आपके सर पर खड़ी नजर आती है । लोकतंत्र में न्याय मांगना योगी सरकार को बिल्कुल पसंद नहीं । कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हर अन्याय के खिलाफ सड़क पर उतरकर संघर्ष करने को तैयार है इसके लिए योगी सरकार की पुलिस की लाठियां गोलियां दमनात्मक नीतियां रोक नहीं पायेगी । घंटों नगर कोतवाली में हंगामा काटने के बाद दर्जनभर नेताओं का चालान करते हुए कोतवाली पुलिस ने मुचलके पर रिहा किया । यहां छात्र नेताओं ने कहा न्याय न मिला तो फिर से आंदोलन का रास्ता इस्तेमाल होगा । प्रमुख रूप से महिला नेत्री नफीसा खातून , हाजी जमा खान , मानिक चंद श्रीवास्तव , विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मदन तिवारी , राजू मिश्रा , जिला महासचिव विनोद राणा आदि कांग्रेसी नेता कोतवाली नगर में डटे रहे।