राज्य
फतेहपुर को तंबाकू मुक्त बनाए जाने की पहल शुरू,तंबाकू मुक्त एनसीसी कैडेट रैली को सीडीओ ने किया रवाना

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी, फतेहपुर : विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद को तंबाकू धूम्रपान मुक्त एवं पीआरआई कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में किया गया l सर्वप्रथम तंबाकू मुक्त एनसीसी कैडेट की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l इसके बाद सीडीओ ने पीले रंग के गुब्बारो को खुले आकाश में छोड़ते हुए तंबाकू मुक्त जनपद की शुरुआत की l
सीडीओ ने जनपद को तंबाकू मुक्त घोषणा पत्र का अनावरण फीता काटकर किया l उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को बताया कि महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं के आदेशानुसार एवं उत्तर प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के सहयोग से गिरी विकास संस्थान लखनऊ के सर्वे के आधार पर फतेहपुर को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है l साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने कार्यालयों को धूम्रपान मुक्त रखते हुए किए गए घोषणा को अवतरित रूप से जारी रखें l सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने कहा कि अपने आप को स्वस्थ रखते हुए समाज को आगे ले जाने का कार्य कर सकते हैं क्योंकि तंबाकू पान मसाला खाकर आप अपना और अपने परिवार का सही तरह से पालन पोषण नहीं कर पाएंगे l डॉ अलका शर्मा जॉइंट डायरेक्टर एमसीडी लखनऊ ने बताया कि गैर संचारी रोग का समय लंबा होता है l लोगों को देर से पता चलता है और जो लोग धूम्रपान का प्रयोग करते हैं वह इसके शिकंजे में जल्दी आ जाते हैं l जिस आयु से पहले उसकी मृत्यु हो जाती है सीओ ने बताया कि तंबाकू मुक्त फतेहपुर घोषित होने के उपरांत भी हमें आगे कार्य करते रहना है l हमें लगातार समाज को लेकर एनवायरमेंट करते रहना है l जिससे फतेहपुर पूर्णतया तंबाकू मुक्त घोषित रहे l हमें प्रयास के साथ सभी को जागरुक करते हुए जुर्माना कर अपने अपने संस्थान कार्यालय को तंबाकू मुक्त रखना है l राज्य सलाहकार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम सतीश त्रिपाठी ने बताया कि युवाओं को इस तंबाकू जैसे नशे से दूर रखना साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट से युवा आए दिन शिकार होते जा रहे हैं l क्षेत्रीय समन्वय पुनीत श्रीवास्तव ने कोटपा अधिनियम 2003 तंबाकू मुक्त की प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से फैक्शीट को दर्शाया l नोडल अधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार ने सभी को कार्यालय में उपस्थित होने हेतु धन्यवाद दिया l