प्रमुख ख़बरें

उत्सव के रूप में मनाया जाए जनपद का स्थापना दिवस

 विचार सूचक
 ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर:जनपद की 197 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जाए इसके लिए युवा विकास समिति ने सदर एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर उत्सव के रूप में जनपद की स्थापना दिवस मनाए जाने की मांग किया है l
 प्रदेश अध्यक्ष ने ज्ञानेंद्र मिश्रा की अगुवाई में समिति के पदाधिकारी ने उप जिला अधिकारी सदर से मिलकर ऐतिहासिक विरासतों के साथ-साथ पौराणिक स्थलों व शहीद स्थलों में जनपद का 197 वें स्थापना दिवस 10 नवंबर को भव्य रूप से मनाए जाने की मांग किया है l जिससे आज की युवा पीढ़ी अपने जनपद की ऐतिहासिकता के बारे में जान सके l युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गॉड ने बताया कि जनपद की स्थापना दिवस वृहद स्तर पर मनाया जाना जरूरी है l जिले की धरोहरों को सजना चाहिए जिससे हम गर्व के साथ कर सके कि हम फतेहपुर जिले  के हैं l विकास श्रीवास्तव,मुकेश कुमार, सनी श्रीवास्तव,आफताब, विनोद,बबलू कालिया,राकेश मौर्या, अंशु सिंह,हरि मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button