main slide

देवगंज की रामलीला का हुआ शुभारंभ, रावण के पात्र से भी रामलीला में सीखी जा सकती है कई बात

बिछवां,बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के गांव देवगंज में रामलीला कमेटी द्बारा आयोजित रामलीला में गुरुवार की रात्रि रामलीला के मंच पर लीला के पहले दिन नारद मोह व राम जन्म लीला का मंचन किया गया। रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने फीता काटकर व भगवान गणेश की आरती उतार तथा राम स्वरूप का पूजन कर किया। उन्होंने कहा कि नारी के चरित्र पर परिवार चलते हैं। राम के आदर्शों को मानने के लिए रामलीला खेली जाती है। रामलीला में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों को ग्रहण करने की आवश्यकता है। जीवन में कभी दुःख पास नहीं आयेगा। रामलीला से हमें कई शिक्षा मिलती है राम के आदर्श पर चलने के साथ ही हम लोग रावण के पात्र से भी बहुत कुछ सीख सकते हैं रावण जितना अहंकार था इतना अहंकार अगर मनुष्य करेगा तो उसकी सोने जैसी लंका भी डूब जाएगी। इससे पूर्व रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने प्रधान प्रतिनिधि व अन्य आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कोतवाल सिंह शाक्य, राघव दीक्षित, कौशलेंद्र सिंह कुशवाह, विनय चतुर्वेदी, क्रष्णवीर सिंह परिहार, दक्ष मिश्रा, प्रेमवीर सिंह, पिंन्टू चौहान, चेतराम शाक्य आदि लोग मौजूद थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button