प्रमुख ख़बरें

विशेष तिथियों पर अपने आवंटित मतदान केन्द्रों का भ्रमणकर निर्धारित 24 बिंदुओं पर निर्वाचन कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करें- जिलाधिकारी

( रामजी लाल गोस्वामी)
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दि. 27 अक्टूबर से संचालित मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन, बेहतर पर्यवेक्षण के लिए नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि आपको लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण कार्य को करने का जिम्मा सौंपा जा रहा है, आप सब विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान विशेष अभियान तिथियों 04, 05, 25, 26 नवंबर एवं 02 03 दिसंबर को अपने आवंटित बूथों का भ्रमण कर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा मतदाता सूची अपडेशन के कार्य का निरीक्षण करें भ्रमण के दौरान विशेष तौर पर 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा मतदाताओं के नाम के साथ-साथ महिला मतदाताओं के नाम शामिल करने में अपना विशेष योगदान दें ताकि जनपद की मतदाता सूची का जेंडर रेशियो सुधारा जा सके। उन्होंने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान अद्यावधिक मतदाता सूची से ही आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 संपन्न होगा, लोकसभा सामान्य निर्वाचन में जनपद के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को किसी न किसी रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा इसलिए सभी अधिकारी, कर्मचारी मतदाता सूची के कार्य में अपनी सकिय भागीदारी सुनिश्चित कर मतदाता सूची को अपडेट के साथ-साथ त्रुटिरहित बनाने में अपना योगदान दें, मतदाता सूची जितनी अपडेट होगी निर्वाचन प्रक्रिया उतनी ही आसानी से सम्पन्न होगी। श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि विशेष तिथियों पर अपने आवंटित मतदान केन्द्रों का भ्रमणकर निर्धारित 24 बिंदुओं पर निर्वाचन कार्यालय को रिपोर्ट प्रस्तुत करें।उन्होंने पर्यवेक्षणीय अधिकारियों से कहा कि फार्म-6 फोटोयुक्त नामावलियों में अपना नाम सम्मिलित कराये जाने फार्म- 6ए प्रवासी भारतीयों के लिए फार्म-6बी स्वैच्छिक रूप से आधार लिंक कराये जाने हेतु फार्म-7 फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों से नाम अपमार्जित कराये जाने, फार्म-8 निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम की किसी प्रविष्टि में संशोधन के लिए बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा अभियान के दौरान प्राप्त किये जायेंगे, पर्यवेक्षणीय अधिकारी विशेष तिथियों पर भ्रमण के दौरान उक्त समस्त प्रकार के प्राप्त फॉर्म की अपने – अपने बीएलओ से जानकारी करें। उन्होने कहा कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत दावे आपत्तियां (फार्म – 6. 6ए.7 8. क) प्राप्त करने का कार्यक्रम दि. 27 अक्टूबर से प्रारम्भ हो चुका है, विशेष तिथियों पर बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर कार्य करेंगे, शेष दिवसों में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता सूची अपडेशन का कार्य किया जायेगा. आपत्तियों का निराकरण 26 दिसम्बर तक होगा, 05 जनवरी 2024 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन होगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, राजस्व अधिकारी ध्रुव शुक्ला, परियोजना निदेशक सत्येंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपयुक्त मनरेगा पी.सी. राम समस्त उप जिला अधिकारी, पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में नामित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button