main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2021-22 के ऑनलाइन आवेदन शुरू

पहली बार राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन
लखनऊ । परीक्षा नियामक प्राधिकारी उ0प्र0, प्रयागराज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-21-22 तथा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु पहली बार ऑनलाइन आवेदन दिनांक 26 अक्टूबर से आरम्भ हो चुके है। राज्य स्तरीय परीक्षा आगामी 13 दिसम्बर को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। केवल कक्षा दस के बच्चों के लिये आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित बच्चों को प्रतिमाह एक हजार रूपये की छात्रवृत्ति सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। सामान्य, पिछडे वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिये रूपये पचास तथा एस सी व एस टी के लिये तीस रूपये शुल्क निर्धारित है। परीक्षा से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में केवल कक्षा आठ तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते है। परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को कक्षा नौ से कक्षा बारह तक एक हजार रूपये प्रति माह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। लेकिन बच्चा सरकारी या सहायता प्राप्त स्कूलों का ही छात्र होना चाहिये। साथ ही अभिभावक की आय एक लाख पचास हजार से कम होनी चाहिये। इस छात्रवृत्ति के लिये नवोदय, आवासीय विद्यालय सैनिक स्कूल आदि के छात्र पात्र नहीं है। परीक्षा की तिथि 13 दिसम्बर 2020 निधारित की गयी है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा0 दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों परीक्षाओं के फार्म बच्चों के अभिभावक ही ऑफलाइन भरते है परन्तु इस बार कोविड 19 के चलते पहली बार ऑनलाइन आवेदन किये जा रहे है। उन्होने बताया कि एन0एम0एम0एस0 परीक्षा में केवल उ0प्र0 में वर्ष 2020 में निर्धारित कुल छात्रवृत्ति 15,143 के सापेक्ष 9661 बच्चों ने ही आवेदन किया था। जिनमें से केवल 8766 बच्चों न परीक्षा दी थी। इनमें से 3910 बच्चे उत्तीर्ण हुये थे और केवल 3451 बच्चों को इस छात्रवृत्ति के लिये चयनित किया गया। उन्होनें विद्यालयों के शिक्षकों, प्रधानाचार्यों व अभिभावकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक बच्चों के आवेदन करवायें और विभाग द्वारा प्रायोजित छात्रवृत्ति का लाभ उठाये।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button