बडी खबरें

कमीशनिंग गाड़ियों के संचालन में सुगमता एवं समय की होगी बचत

जौनपुर जं० -जफराबाद -उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा एक उल्लेखनीय उपलब्धि के तहत मंडल के जौनपुर जं० -जफराबाद -जौनपुर सिटी रेल खण्ड पर जौनपुर जं० एवं जौनपुर सिटी के मध्य कॉर्ड लाइन का निर्माण का कार्य एवं इस कार्य के अंतर्गत स्थानीय नागरिको की सुविधा के लिए दो LHS (लिमिटेड हाइट सब-वे ) का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय भोजपुरा का किया निरीक्षण

आज दिनांक 27.10.23 को इस कार्य के निरीक्षण में इस मार्ग में आने वाले समस्त पुलों, LHS एवं संरक्षा से जुड़े अन्य कार्यो/ उपकरणों का उत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण-III, श्री सुरेश कुमार सपरा द्वारा किया गया | आज इस कार्य की कमीशनिंग होने के उपरान्त इस रेल खंड पर गाड़ियों के संचालन में सुगमता एवं समय तथा ऊर्जा की बचत होगी | इस कॉर्ड लाइन की लम्बाई 1.49 किमी है तथा इस कार्य के होने के बाद 03 जोड़ी मेल/ एक्सप्रेस गाड़ियों एवं औसतन प्रतिदिन 05 मालगाड़ियों के रिवर्सल में लगने वाले समय एवं मैन-पावर की बचत होगी साथ ही इस कार्य से ऊर्जा संरक्षण भी होगा।
इस कार्य को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के आपसी सामंजस्य एवं तालमेल द्वारा बिना किसी अवरोध के निर्धारित समय पर संपन्न किया गया।इस कार्य के सफलतम संपादन हेतु मंडल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल द्वारा इस कार्य से जुड़े विभागों एवं कर्मचारियों की सराहना की गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button