बडी खबरें

नगर क्षेत्र में स्ट्रीट फूड हब स्थापित कराये ईओ :डीएम

 विचार सूचक
 ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी, फतेहपुर: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई l उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए विशेष परिवर्तन अभियान चलाया जाए l फूड सेफ्टी ओं रेल्स के माध्यम से आम नागरिकों को खाद्य सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए कार्य योजना बनाकर जनपद में वृहद अभियान चलाया जाए l कोई क्षेत्र छूटने न पाए  l उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में संचालित चाट,पिज़्ज़ा, बर्गर,फास्ट फूड के ठेले के खाद्य कारोबारकर्ताओ  को नगरपालिका क्षेत्र में स्ट्रीट फूड हब स्थापित करने के लिए स्थान चयनित करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर को निर्देश दिए l जनपद में संचालित आबकारी की समस्त थोक, फुटकर दुकानों, खाद्य रसद विभाग की उचित दर की समस्त दुकानों, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों (कोल्ड स्टोरेज) का खाद लाइसेंस पंजीकरण नवीनीकरण से जो शेष रह गई है संबंधित विभाग से समन्वय बनाकर कैंप लगाकर पंजीकरण व नवीनीकरण का कार्य पूरा कराया जाए l समय-समय पर व्यापार मंडल के सहयोग से लाइसेंस के पंजीकरण व नवीनीकरण के लिए कैंप का आयोजन किया जाए l जनपद में मेडिकल कॉलेज, पुलिस लाइन एवं कारागार में संचालित कैंटीन को एफएसएसएआई योजना के तहत ईट राइट कैंटीन अच्छादित  करने के लिए पत्राचार किया जाए l औषधि विक्रेताओं द्वारा नारकोटिक्स ड्रग्स के क्रय विक्रय का एक रजिस्टर में वितरण लिखे, साथ हीअभी तक नारकोटिक्स के लिए किए गए परिवर्तन कार्यों की रिपोर्ट से अवगत भी कराये l उन्होंने सहायक आयुक्त( खाद्य ) द्वितीय को निर्देशित किया कि विनिर्माण, रीकैपरर्स, को वार्षिक रिटर्न फाइल समय से करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करके व्यापारियों को जागरूक किया जाए l इस अवसर पर सहायक आयुक्त (खाद्य )द्वितीय, पुलिस क्षेत्र अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला आबकारी अधिकारी, एसीएमओ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button