main slide
27, 29 व 29 अक्टूबर को सभी विधानसभाओं में होगा महिला सम्मेलन
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर:भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने कहा कि आगामी 28 अक्टूबर को अनुसूचित मोर्चा का विशाल सम्मेलन कानपुर में आयोजित किया जा रहा है l जिसको सफल बनाने के लिए जिले की प्रत्येक विधानसभा से दो -दो हजार कार्यकर्ता कानपुर जाएंगे l इसके अलावा 27, 29 व 30 अक्टूबर को जिले के सभी विधानसभाओं में महिला सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे l
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल ने उक्त बातें कही l उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कानपुर जनपद में 28 अक्टूबर को अनुसूचित मोर्चा का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है l सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से बनारस में साफ सफाई कर्मियों के पैर धोकर यह बताने का प्रयास किया है कि भारतीय जनता पार्टी निचले पायदान तक के लोगों की सुनने वाली पार्टी है l
यही कारण है कि विशाल अनुसूचित मोर्चा का सम्मेलन कानपुर में किया जा रहा है l जिले की सभी 6 विधानसभाओं से दो-दो हजार कार्यकर्ता 31 बसो व बड़ी संख्या में चार पहिया वाहनों के जरिए कानपुर रवाना होंगे l सभी विधानसभाओं में आयोजित होने वाले महिला सम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति भी बना ली गई है l इस अवसर पर भाजपा के आयस साहब विधायक विकास गुप्ता,जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल,बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी भी मौजूद रहे l