कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को बताये कृषि आय बढ़ाने के उपाय
किशनी।राजकीय बीज भण्डार पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत कृषि गोष्ठी का आयोजन हुआ। कृषि वैज्ञानिकों ने गोष्ठी में आये किसानों को वैज्ञानिक विधि अपनाकर अपनी आय को दो गुणा करने की सलाह दी। 34 किसानों को सरसों बीज की किट मुफ्त में वितरित की गई।
लापरवाह व अनुपस्थित बीएलओ पर होगी कार्रवाई,घर घर जाकर बीएलओ करें सत्यापन-एसडीएम
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक शौकत अली ने सरसों, जौ, चना व दलहन की फसलों का रकबा बढ़ाने व रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम करने की सलाह दी।वैज्ञानिक शिवराज सिंह यादव ने किसानों को समझाया कि वह उन्नत किस्म के बीज प्रयोग व तय समय पर बुबाई करें उन्होंने आलू किसानों को कई लाभकारी उपाय बताए।गोष्ठी को जागरूक किसान मुनीन्द्र सिंह, एडीओ एग्रीकल्चर नरेश सिंह राठौर ने भी सम्बोधित किया। बीज भण्डार प्रभारी राजू राजपूत, धर्मेन्द्र सिंह, दीपक चौहान, एकता, पवन, कृष्णकुमार ने भी कृषि आय बढ़ाने के तरीके बताये।इस अवसर पर जटपुरा,कन्हूपुर,चन्दरपुर,कछपुरा,कुरसण्डा,डांडेहार,नैगवां,गोंडा आदि गांवों के इन्द्रपाल सिंह,रामकिशन,रामनरेश,बदले पाल,रामप्रकाश,अशोक कुमार,नबाब सिंह आदि किसान मौजूद थे।