main slide

बहन के घर आये भाई को गाली गलौज करते हुए की मारपीट,पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में दी तहरीर

बिछवां,थाना क्षेत्र के एक गांव में बहन के घर भाई को बहन के ससुरालियों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

चोरी के शक में विक्षिप्त युवक की पिटाई कर ख़म्बे से लटकाया

एटा जनपद के कोतवाली अलीगंज क्षेत्र के गांव लड़सिया निवासी प्रेमसागर पुत्र कौशलेंद्र ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी बहन शशी की शादी थाना क्षेत्र के गांव नगला कोठी निवासी मनोज कुमार पुत्र नारामन के साथ एक वर्ष पूर्व की थी। बहन की बिटिया की तबियत खराब की सूचना पर मैं वीते मंगलवार को बहन के घर नगला कोठी आया तो पता चला कि बहन की बिटिया के इलाज के लिए परिजन रुपए नहीं दे रहे हैं। जब मैंने इस बात की शिकायत बहन के ससुरालियों से की तो इसी बात से नाराज़ होकर मंजू, सर्वेश, मनोज पुत्रगण नारामन व अभिनंदन पुत्र जाहर सिंह ने एकराय होकर गाली गलौज करने लगे जब मैंने गाली गलौज का बिरोध किया तो उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मुझे मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button