विश्व कप क्रिकेट का खुमार.सीएम धामी ने भी आजमाया क्रिकेट में हाथ. बच्चों के बीच खेला क्रिकेट !

नैनीताल – आज पूरे विश्व में क्रिकेट विश्व कप का खुमार है भारत में हो रहे हैं क्रिकेट विश्व कप को लेकर जहां भारतीय क्रिकेट टीम अपनी पूरी जोश खरोश के साथ मैदान पर प्रतिद्वंदियों के छक्के छुड़ाए हुए हैं ऐसे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी क्रिकेट की लोकप्रियता के आगे अपने आप को ना रोक सके और खुद नैनीताल में क्रिकेट खेल रहे बच्चों के बीच पहुंचकर उन्होंने उनका हौसला अफजाई करते हुए क्रिकेट के बारे में जानकारी हासिल की मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों से मिलकर सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया वही बच्चों के साथ क्रिकेट खेल कर उनकी हौसला अफजाई भी की तथा भारत में चल रहे क्रिकेट विश्व कप को लेकर के उन्होंने बच्चों से चर्चा भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री डी एस ए खेल मैदान पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के साथ कुछ देर क्रिकेट खेला। क्रिकेट प्रेमियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नैनीताल खेल मैदान की स्थिति को दुरुस्त करने और नैनीताल में खेल सुविधाओं को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा जिस पर हामी भरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा उनके पास खेलों की स्थिति को सुधारने के लिए प्रस्ताव आया है जिस पर अमल किया जा रहा है।