अपराध
जमीन बेच पत्नी को बनाया सिपाही, नौकरी लगने के बाद हुई बेवफा तो पति ने ठोक दी गोली !
पटना में शुक्रवार को एक महिला सिपाही की हत्या कर दी गई. पटना जक्शन के पास स्थित होटल मीनाक्षी के कमरा नंबर 303 में पति ने कट्टे से गोली मारकर पत्नी की खोपड़ी उड़ा दी. खून से लथपथ सिपाही का शव होटल के कमरे में पड़ा हुआ था. शव के पास सिंदूर भी बिखरा था. महिला सिपाही की पहचान शोभा कुमारी के रूप में हुई. बताया गया कि महिला होटल में गजेंद्र नामक युवक से शुक्रवार की सुबह मिलने आई थी. जहानाबाद के गजेंद्र ने गुरुवार की शाम कमरा बुक कराया था. बाद में युवक की पहचान महिला के पति के रूप में हुई. महिला को गोली उसके पति ने ही मारी थी.