उत्तर प्रदेश

जाम की समस्याओं एवं यातायात के सुगम संचालन हेतु जिलाधिकारी शामली श्री रविंद्र सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा थाना कोतवाली शामली के प्रांगण में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई !

शामली – (शोभित वालिया) – वर्तमान में जनपद शामली में शुगर मिलों का पेराई सत्र 2023-24 प्रारंभ होने वाला है जिसमें जाम की समस्याओं एवं यातायात के सुगम संचालन हेतु जिलाधिकारी शामली श्री रविंद्र सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा थाना कोतवाली शामली के प्रांगण में संबंधित अधिकारियों एवं जनपद के व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य रूप से शामली शहर में चीनी मिल प्रारंभ होने के दौरान लगने वाले जाम की समस्या, पार्किंग की व्यवस्था, मिल से निकलने वाली छाई से निराकरण आदि को लेकर अपनी समस्या रखी।
 वही मिल शुरू होने से पहले इस समस्या का निदान हेतु कहा गया। जिसके निराकरण के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जी०एम० कैन शामली बलधारी द्वारा अवगत कराया गया कि पिछले साल के मुताबिक इस बार ब्रेकडाउन बहुत ही कम होने की संभावना है। क्योंकि फैक्ट्री की मरम्मत काफी अच्छे ढंग से की गई है। ब्रेकडाउन होने पर बरती जाने वाली सावधानी किसानों के व्हाट्सएप ग्रुप बने हैं उन पर मैसेज दिया जाएगा ताकि वो अपने गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली आदि ना लाये बल्कि जब लाने हेतु दूसरा मैसेज भेजा जाये जब ही गन्ना लेकर आये।
                              बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा गया कि फैक्ट्री की मांग के अनुसार गन्ने का इंडेंट जारी किया जाए और किसानों को समय दिया जाए वह अलग-अलग गन्ना लेकर आये ताकि जाम की समस्या ना हो और यातायात व्यवस्था सुगम रहे। फैक्ट्री के ब्रेकडाउन होने की स्थिति में कम समय में अटेंड कर तुरंत चालू कराने के निर्देश दिए। आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एनएचएआई को जहां जहां पर भी जंक्शन है वहां पर साइन बोर्ड आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि एक्सीडेंट आदि की स्थिति ना हो।
                           आयोजित बैठक के उपरांत अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया। आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी शामली संतोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी ओपी सिंह, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी,एनएचएआई के अधिकारी सहित आदि अधिकारी सहित व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल, घनश्याम दास गर्ग, अनिल भार्गव,अनुराग जैन,राहुल गोयल, आदि व्यापार मंडल के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button