अपराध
सॉफ्टवेयर की आड़ में अमेरिका भेज रहे थे ड्रग्स !
लखनऊ –कॉल सेंटर के जरिये होता था नशे का काला कारोबार,सॉफ्टवेयर की आड़ में अमेरिका भेज रहे थे ड्रग्स,ईडी ने लखनऊ और बाराबंकी में संपत्तियां की जब्त,विदेश से खातों में आई 23.67 करोड़ की रकम,जांच एजेंसी ने 3.24 करोड़ की 11 संपत्तियां जब्त की,ये संपत्तियां लखनऊ, बाराबंकी और उत्तराखंड में हैं.