वाराणसी रेलवे जं0 से नवनिर्मित प्लेटफॉर्म नं0 दस से परिचालन शुरू !
वाराणसी – रेलवे जंक्शन स्टेशन के नवनिर्मित प्लेटफॉर्म संख्या 10 से परिचालन शुरू हो गया है। गुरुवार शाम को प्रतापगढ़-वाराणसी स्पेशल और वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी को यहां से रवाना किया गया था। प्लेटफॉर्म शुरू हो जाने से लोहता-जंघई रूट की गाड़ियों के आउटर पर खड़ी करने की समस्या दूर हो गई है।
वाराणसी रेलवे जंक्शन स्टेशन पर कुल नौ प्लेटफॉर्म हैं। वहीं मालगोदाम स्थित तीसरे प्रवेश द्वार के पास प्लेटफॉर्म नम्बर 10 और 11 भी बनाए गए हैं। प्लेटफॉर्म संख्या 11 पर पटरी-सिग्नल से जुड़े काम पूरे हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक इस महीने तक यहां से भी गाड़ियों के रवाना होने की उम्मीद था। यार्ड रीमॉडलिंग के दौरान दोनों प्लेटफॉर्मों को लोहता रेलवे स्टेशन की तरफ को मेन लाइन से कनेक्ट कर दिया गया लेकिन यहां से गाड़ियां अन्य प्लेटफॉर्मों व लाइनों पर नहीं जाएंगी। इन प्लेटफॉर्मों पर सिर्फ वाराणसी रेलवे जंक्शन से बनकर लोहता -भदोही-जंघई होते हुए प्रतापगढ़ व प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें आएंगी।
स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या पांच से दोनों प्लेटफॉर्मों को जोड़ने की योजना है। प्लेटफॉर्म फिक्स नहीं होने से यात्रियों की बढ़ी दिक्कत कैंट स्टेशन की यार्ड रीमॉडलिंग के बाद अब बनारस छोर की गाड़ियां प्लेटफॉर्म संख्या एक से चार, लोहता छोर की ट्रेनें एक से पांच और शिवपुर छोर की गाड़ियां छह से नौ पर आएंगी। लेकिन गाड़ियों का प्लेटफॉर्म फिक्स नहीं होने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। सोमवार से शुरू नियमित परिचालन के दौरान अब तक अर्चना एक्सप्रेस, दादर एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले जा चुके हैं।