उत्तर प्रदेश
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी का जनपद मऊ एवं आजमगढ़ भ्रमण कार्यक्रम !
प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा जी कल दिनांक 18 अक्टूबर दिन बुधवार को दोपहर 12:00 बजे मऊ जनपद पहुंचकर मऊ महादेवा के दर्शन करेंगे एवं वहाँ गायघाट के सौन्दर्यीकरण के नये कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।
तत्पश्चात अपरान्ह 12:45 पर मऊ के ”आरएस पैलेस” में पार्टी द्वारा आयोजित “नारी शक्ति वंदन” कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे। मंत्री जी 18 अक्टूबर को ही अपरान्ह 3:30 बजे आजमगढ़ जनपद पहुंचकर ”रानी की सराय ब्लॉक हेड क्वार्टर” पर आयोजित “नारी शक्ति वंदन ” कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे। मीडिया बंधुओ से सादर अनुरोध है कि अपने सम्मानित क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को भेजकर कार्यक्रम का कवरेज कराने का कष्ट करें