उत्तर प्रदेशबडी खबरेंलखनऊ

“सतर्क भारत समृद्ध भारत” की थीम पर मनाया जायेगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह

लखनऊ । देश के आर्थिक विकास ,समृद्धि एवं सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक विकराल बाधा है प्अत: आवश्यक है कि इस भ्रष्टाचार के उन्मूलन हेतु सरकार ,नागरिक एवं निजी क्षेत्र सामूहिक प्रयासों द्वारा इसके विरुद्ध संघर्ष करके इसके उन्मूलन का संकल्प लें प्देश की अर्थव्यवस्था की धुरी भारतीय रेल भी इस क्षेत्र में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वाह करते हुए भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरण करते हुए इसको रोकने हेतु एक अभियान को संचालित कर रही है जिसके अनुपालन में उत्तर रेलवे ,लखनऊ मंडल द्वारा दिनांक 27.10.20 से 02.11.20 तक की अवधि को “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के रूप में आयोजित किया जा रहा है, आज लखनऊ स्थित मंडल कार्यालय के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा समस्त अधिकारियो को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई, इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के आयोजनों के माध्यम से रेलकर्मियो तथा रेल सेवाओ का उपभोग करने वाले उपभोगताओ के मध्य पारदर्शिता के सन्देश का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा, इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने अवगत कराया कि मंडल द्वारा इस अभियान के संचालन में अपनी सशक्त एवं अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते हुए इस अभियान को संचालित किया जा रहा है, उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान को सतर्क भारत समृद्ध भारत के रूप में मनाने का प्रावधान किया गया है, तथा हम सभी का परम कत्र्तव्य है कि हम भ्रष्टाचार का प्रबल विरोध करते हुए सत्यनिष्ठा के साथ अपने जीवन के नैतिक मूल्यों का पालन कर भ्रष्टाचार मुक्त समाज को स्थापित करें ,क्योंकि भ्रष्टाचार मुक्त समाज के द्वारा ही स्वस्थ समाज एवं शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है तथा उन्होंने अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि वे अपने कर्मचारियों के परिवाद निवारण हेतु कांटेक्ट लेस पद्धति जैसे व्हाट्सअप्प एवं एस.एम.एस. को प्रोत्साहित करे साथ ही ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करने पर जोर दिया जिससे न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा अपितु कार्य में भी तीव्रता आयेगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button