तेजतर्रार व ईमानदार एसपी द्वारा की गई विभागीय कार्यवाई के बाद अचानक खुलने लगी जुआ की फड़े

विचार सूचक
बिंदकी/फतेहपुर:-जनपद में इन दिनों पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के दिशा निर्देश पर जुआड़ियों और सट्टेबाजो पर हो रही बड़ी कार्यवाही के क्रम में बिन्दकी कोतवाल व स्वाट टीम प्रभारी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सहित कई पुलिस कर्मचारियों को जुआ की फडो में सम्मिलित होने के आरोप में एसपी द्वारा सस्पेंड किया गया था । बस उसी के बाद से फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील क्षेत्र में लगातार कई जुआ की फडो का खुलासा किया गया, इसके बाद से लगातार गुड वर्क दिखाने के चक्कर में पुलिस द्वारा षड्यंत्र व कूटनीति के तहत कुछ लोगों को बेवजह फंसाने में लगीं हुईं हैं, जिसका अब लोग विरोध करना शुरू कर दिए हैं?
मृतक अवस्था में नाले में मिला युवक
सूत्रों की मानें तो इलाकाई पुलिस द्वारा जुआ खिलाने वाले बड़े खिलाड़ियों के सहयोग से जबरन कुछ ऐसे लोगो को जुआ संचालन कराने की लिस्ट में नाम शामिल किए गए हैं जो निर्दोष है,पुलिस तेजतर्रार एसपी के सामने अपनी साख बचाने के लिए अपने क्षेत्र में जुआं संचालित होने की बात बताकर जबरन 10,20,या 35 हजार की फड़ में पकड़ा हुआ पैसा दिखाकर कई लोगों को एक साथ जेल भेज रही है,एसपी महोदय को ध्यान देना चाहिए ऐसे पुलिस कर्मचारियों पर जो जुआ की फड़ से दूर दूर तक कोई वास्ता नही रखते पुलिस ऐसे लोगों के नाम शामिल कर जेल भेज कर गैंगस्टर की कार्रवाई करने की चाल चली जा रही है ?
_फतेहपुर के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह को ऐसे दोषी पुलिस कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की जरूरत है,उनको पुलिस टीम द्वारा जुआ के फड़ में पकड़े गए आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड भी चेक कराना चाहिए,ताकि पुलिस टीम द्वारा जिन निर्दोष लोगों को गुड वर्क के नाम पर अपराधी बनाने का षड्यंत्र का खेल इन दिनों बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में रचा जा रहा है,उसका पर्दा फ़ास हो सके ,इन दिनों गुड वर्क के चलते जिम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से मौन है, हो रही एकतर्फा कार्यवाही से लोगों में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो रहा है l