जिलाधिकारी ने नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज-04 के सफल संचालन के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित की बैठक
मैनपुरी( ब्यूरो रिपोर्ट):जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने शारदीय नवरात्रि के पर्व पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज-04 के सफल संचालन के उद्देश्य से संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि सभी अधिकारी आज शाम तक प्रत्येक दशा में कार्ययोजना तैयार कर उपयुक्त एन.आर.एल.एम. को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु किया जा रहा है, अभियान के अंतर्गत दि. 14 अक्टूबर को पुलिस लाइन से अहिल्याबाई होल्कर चौराहे से होते हुए वीरांगना अवंतीबाई चौक, ईसन नदी पुल, तहसील सदर कोतवाली, किश्चियन तिराहा होते हुए संता-बसंता चौराहा, बड़ा चौराहा, आगरा गेट पुलिस चौकी, मंडी होते हुए करहल चौराहा, भांवत चौराहा, राधा रमन रोड से कलेक्ट्रेट पर समाप्त होगी, रैली में चार पहिया, दुपहिया वाहनों से जन-जागरूकता हेतु महिला सशक्तिकरण रैली निकाली जाएगी, जिसमें 112 पी. आर. बी. वाहन तथा एंबुलेंस भी सम्मिलित रहेगी.
गाजा को हमास की ‘कब्रगाह’ बनाने की तैयारीहमास)
01 वाहन पब्लिक एड्रेस सिस्टम से युक्त होगा जिससे मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित गीत प्रसारित होंगे, 02 चार पहिया वाहनों एवं 10 दुपहिया वाहनों पर विभिन्न योजनाओं के पोस्टर, बैनर व मिशन शक्ति के प्रतीक चिन्ह प्रदर्शित रहेंगे, अन्य वाहनों पर मिशन शक्ति अभियान, निराश्रित महिला पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, राज्य केंद्र सरकार की महिला सशक्तिकरण रोजगार एवं सुरक्षा से संबंधित बैनर, पोस्टर रहेंगे। उन्होंने बताया की रैली में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कुं. आर.सी. कन्या इंटर कॉलेज, गंगा सहाय कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओं के साथ नगर पालिका परिषद की कम से कम 100 महिला सफाई कर्मियों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी।
श्री सिंह ने बताया कि रैली के उपरांत मिशन शक्ति के विशेष अभियान का शुभारंभ मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा दि. 14 अक्टूबर को लोक भवन में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा, उक्त शुभारंभ का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में होगा। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के दौरान जनपद के बेसिक, माध्यमिक शिक्षा के विद्यार्थियों को साथ जोड़ते हुए उनके द्वारा जागरूकता हेतु प्रभात फेरियां निकाली जाएगी, जन जागरूकता अभियान के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा, मिशन शक्ति अभियान से जुड़े सभी विभागों द्वारा 14, 15 अक्टूबर को जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर निकाय वार्ड में सप्ताह में एक दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें बीट पुलिस अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बी.सी. सखी, लेखपाल, ए.एन.एम. आशा, ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम्य विकास अधिकारी, रोजगार सेवक आदि की निर्धारित दिवस को उनकी उपस्थिति ग्राम पंचायत वार्ड में सुनिश्चित की जाएगी, आयोजन में ग्राम प्रधानों, सभासदों से भी समन्वय कर आवश्यक सहयोग लिया जाएगा. प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आ रही समस्याओं का निराकरण कर कार्य को आगे बढाया जाएगा, कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से आवेदन प्राप्त कर उनका पंजीयन करते हुए उन्हें जन-कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों से कहा कि पूरे अभियान की कार्य योजना बनाकर निर्धारित तिथियां पर कार्यक्रम आयोजित करायें साथ ही आयोजित कार्यक्रमों के फोटोग्राफ्स वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान महिला एवं बच्चों से संबंधित समस्याओं, मुद्दों, प्रमुख कानून यथा घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रथा, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीडन निवारण, अनैतिक व्यापार निवारण, पाक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध बाल श्रम एवं भारतीय दंड संहिता में महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराध आदि की जानकारी दी जाएगी साथ ही महिला हिंसा से संबंधित अन्य शिकायतों के निवारण हेतु हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला उत्पीडन के संबंध में वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, इमरजेंसी कॉल, पैनिक बटन मोबाइल पर डेमो, सीएम हेल्पलाइन नंबर-1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, वन स्टॉप सेंटर – 181, साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन- 102 एंबुलेंस सेवा-108, जनसुनवाई पोर्टल आदि के बारे में महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने
पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी के रूप में तैनात क्षेत्राधिकारी लाइन से कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-महिला कांस्टेबल को नामित कर उन्हें अभियान के दौरान प्रत्येक बुधवार को ग्राम पंचायत में उपस्थिति सुनिश्चित करायें, मुख्य विकास अधिकारी अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की निर्धारित दिवस पर ग्राम पंचायत में उपस्थिति सुनिश्चित करायें। उन्होंने जिला प्रोवेशन अधिकारी से कहा कि अभियान के दौरान डीएम के साथ हक की बात, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों से संवाद, महिला सशक्तिकरण मिशन कार्यशाला की तिथि निर्धारित कर वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करायें, मुख्य चिकित्साधिकारी बालिका विद्यालयों में स्वास्थ्य कैंप आयोजित कराकर बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच करायें। उन्होने अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिरों के आस-पास किसी भी दुकानदार के द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथिन, प्लास्टिक का प्रयोग न किया जाए, प्लास्टिक का प्रचलन रोकने के लिए निरंतर छापेमारी की जाए, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए. प्रत्येक नगर पंचायत पर महिला सफाई कर्मियों को नव शक्ति सम्मान से सम्मानित किया जाए, प्र. चिकित्साधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक नगर पंचायत स्तर पर महिला सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु कैंप आयोजित कराये जाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, राजस्व अधिकारी राम नारायण, डिप्टी कलेक्टर संध्या, सै. सानिया सोनम एजाज, क्षेत्राधिकारी लाइन संजय वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापिकाएं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।