उत्तर प्रदेश
मेरी माटी मेरा देश अमृत कलशो के पूजन की तैयारियों की की गई समीक्षा !
बुधवार को घिरोर विकास खंड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव व बीडीओ अवधेश कुमार यादव ने मेरी माटी मेरा देश अमृत कलशो के पूजन की तैयारियों की समीक्षा की व आगे की रणनीत बनाई। मेरी माटी मेरा देश अमृत कलशो के पूजन एवं मिट्टी मिश्रण का कार्यक्रम 13 अक्टूबर से होना है।ब्लाक प्रमुख की उपस्थिति में अमृत कलश का प्रस्तुतीकरण,अमर शहीदों के परिजनों का सम्मान होगा।ग्राम पंचायतों से आएं अमृत कलशो की मिट्टी का मिश्रण एवं राष्ट्रीय गीत भक्ति गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये जायेंगे।मुख्य अतिथि के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पर आयोजन एवं पंच प्रण शपथ के साथ राष्ट्रीय गान कार्यक्रम के साथ समापन होगा।