राज्य

क्रिप्टो करेंसी स्कैमः ‘मैंंने 11 लाख रुपये लगाए थे.(क्रिप्टो करेंसी )

मंडी. हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी  (क्रिप्टो करेंसी ) में निवेश का झांसा देकर लोगों से करोड़ों की ठगी का मामला सुर्खियां बटोर रहा है. लगातार मामले सामने आ रहे हैं. अब तक 200 करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आ चुकी है. मंडी में लगातार साइबर सैल के पास शिकायतें आ रही हैं.
अब महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ शिकायत की गई है. हमीरपुर जिले के जाहू में तैनात एक महिला पुलिस कर्मी की शिकायत साइबर क्राइम थाना मंडी में दर्ज करवाई गई है. शिकायतकर्ता भी हमीरपुर जिला का ही रहने वाला है.

शिकायतकर्ता ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि हमीरपुर जिला मुख्यालय पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी से उसका परिचय था. उसने जाहू में तैनात दूसरी महिला पुलिस कर्मी से वर्ष 2021 में मिलवाया. उस महिला कर्मी ने बताया कि क्रिप्टो के नाम पर वो कितनी कमाई कर रही है. उसके पास जो गाड़ी या अन्य सुविधाएं हैं, वो क्रिप्टो से ही आई हैं. इसी लालच में मैंने भी 11 लाख की राशि उस महिला के हाथ थमा दी. महिला पुलिस में थी, इसलिए भरोसा भी ज्यादा हुआ. जबकि मैं मुख्य सरगनाओं को बिल्कुल भी नहीं जानता. वो कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं और न ही उनसे कोई लेना-देना है.

महिला पुलिस कर्मी अब मुझे धमका रही हैः शिकायकर्ता

शिकायतकर्ता ने बताया कि मैंने महिला पुलिस कर्मी के पास अपनी गाढ़ी कमाई दी थी. उसने मेरे पैसे क्रिप्टो में होल्ड करवा दिए थे, ताकि ज्यादा लाभ मिले. लेकिन आज दिन तक वापिस एक रूपया भी नहीं मिला. अब, जब उसे फोन करके पैसे वापस मांग रहा हूं तो वो धमकियां दे रही हैं. उसकी सारी कॉल रिकार्डिंग मैंने अपने पास रखी हैं. समय आने पर सारे खुलासे करूंगा. महिला पुलिस कर्मी ने मेरे जैसे न जाने और कितने लोगों का पैसा इसमें लगाया है.

दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
बता दें कि पूरे मामले में मंडी जिले के तीन लोगों ने ठगी को अंजाम दिया है. दो लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है. लेकिन मुख्य सरगना सुभाष फरार है. उसके विदेश भागने की आशंका है. सुभाष मंडी जिले के धर्मपुर के कौंसल गांव का रहने वाला है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button