संदिग्ध अवस्था में महिला ने फांसी लगाकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – फतेहपुर – चांदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरापुर गांव में एक महिला ने घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सिकंदरापुर गांव निवासी नरेंद्र उर्फ राजेंद्र की 35 वर्षीय पत्नी सीमा ने घर के अंदर सांडिक व्यवस्था में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया l घटना की सूचना स्थानी पुलिस को दी गई l पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है l मृतक्का का मायका हमीरपुर जनपद के मुस्कुरा थाना क्षेत्र में है l उसके मायके भी सूचना कर दी गई l पोस्टमार्टम हाउस मृतक्का के शो लेने के लिए पिता मौजूद रहा l उसने किसी तरह का कोई आप नहीं लगाया l मृतका अपने पीछे 9 वर्षीय पुत्री वह 5 वर्षीय पुत्र को रोता बिलखता छोड़कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया l