धन अभाव के चलते कैंसर पीड़ित की मौत !
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – जाफरगंज – रविवार को कैंसर पीड़ित एक ब्यक्ति की इलाज के अभाव में घर पर ही रविवार को मौत हो गयी। मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। परिजनों ने गांव के सहयोग से गांव में किया अंतिम संस्कार। थाना क्षेत्र के मंसूरपुर निवासी राम नारायण निषाद का पुत्र शत्रुघ्न निषाद बेहद गरीब होने के कारण गुजरात प्रांत के सूरत में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था। सात माह पूर्व कैंसर हो गया था। कैंसर होने की जानकारी होने पर कैंसर पीड़ित शत्रुघ्न निषाद सूरत से अपने गांव मंसूरपुर आ गया था।और घर में रहकर ही इलाज करवा रहा था।
गरीब पीड़ित का धन के अभाव के चलते सही से उपचार न हो पाने के कारण रविवार को मौत हो गयी। मृतक के दो संतानें हैं। पुत्री दिव्या उम्र छह वर्ष पुत्र कुलदीप उम्र तीन वर्ष। किसी का सहारा न देख वहीं पर पत्नी मंजू देवी बच्चों की परवरिश को लेकर रोती बिलखती रही और रो-रोकर बुरा हाल रहा।