डिवाइडर में बाइक टकराने से युवक की हुई दर्दनाक मौत !
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – जाफरगंज – थाना क्षेत्र का एक युवक गुजरात प्रांत के पिपोदरा में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता था। कमरे जाते समय बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराईं। युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर गांव में कोहराम मच गया जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ककोरा परसादी डेरा गांव निवासी लालमन निषाद का पुत्र कालूराम निषाद गुजरात प्रांत के पिपोदरा में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में जैकेट मशीन की आपरेटिंग का कार्य करता था। दोपहर लंच में खाना खाने बाइक से कमरे जा रहा था। कमरे जाते समय बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक सवार कालूराम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। शुक्रवार देर रात शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा। लालमन के पांच थे पांच पुत्रों में से मृतक तीसरे नंबर का था।परदेश में नौकरी करने के साथ साथ पिता व छोटे भाइयों का भी सहयोग करता था।