लखनऊ : कौशल विकास मिशन के कार्यालय में लगी आग
लखनऊ । अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के कार्यालय में रविवार को आग लग गई। दमकल की पांच गाड़ियों ने कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कौशल विकास मिशन कार्यालय रविवार को अवकाश के चलते बंद था। आज कार्यालय में अचानक लगी आग से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर अलीगंज पुलिस के साथ दमकल की पांच गाड़िया मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरु कर दिया। धूआं कार्यालय के अंदर भर गया था, जिससे कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया है। आग बुझाकर धुआं निकालने के लिए बिल्डिंग के शीशे तोड़ने पड़े। चीफ फायर अफसर (सीएफओ) वीके सिंह ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी है। कर्मचारियों ने आग को पूरी तरह से काबू में कर लिया है तथा आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।