main slide

बंदरों ने गिराया लोहे का गेट बड़ा हादसा टला, 3 घंटा यात्रा रही बाधित। ई रिक्शा हुआ क्षतिग्रस्त

विचार सूचक
बिंदकी/ फतेहपुर, दशहरा महोत्सव को लेकर चौराहे की निकट लगाए जा रहे लोहे के गेट को बंदरों ने हिला कर गिरा दिया,हड़कंप मच गया लोहे का गेट एक ई- रिक्शा तथा एक गुमटी के ऊपर गिरा जिसके चलते दोनों आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए ई रिक्शा चालाक कूद कर जान बचाकर भागा रोड में लोहे का गेट गिरने से लगभग 3 घंटे तक यातायात बाधित रहा , बताते चलें कि शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे बिंदकी नगर के ललौली चौराहे में महावीर गृहस्थी भंडार के सामने दशहरा महोत्सव को लेकर लगाए गए लोहे का गेट को बंदरों ने हिलाकर गिरा दिया लोहे के गेट के नीचे एक ई- रिक्शा तथा एक पान मसाला की गुमटी दब गई,ई- रिक्शा चालक उत्तम पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला छिपहाटी कस्बा बिंदकी ने ई -रिक्शा से कूद कर अपनी जान बचाकर भागा वहीं खुश किस्मती रहें, पान मसाला की गुमटी में कोई बैठा नहीं था वरना हादसा जानलेवा हो सकता था, सड़क में लोहे का गेट गिरने से लगभग तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा छोटे वाहन नजाही बाजार होते हुए गांधी चौराहा पहुंचे, जबकि बड़े वाहन कुंवरपुर रोड बाईपास होते हुए गांधी चौराहा पहुंचें, बताते चले कि आगामी 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक दिन की दशहरा महोत्सव होना है जिसको लेकर लोहे का गेट लगाया गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button