घरेलू कहा सुनी पर ससुराल पहुंचा भाई, बहनोई ने पत्नी व साले को पीटा

विचार सूचक,
घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने पत्नी व साले के साथ की मारपीट,। -पुलिस ने भाई बहन का कराया मेडिकल शुरू की जांच, घरेलू विवाद के चलते अपनी बहन को लेने उसके गांव पहुंचा, तो कहां सुनी के बाद महिला के पति ने पत्नी और साले दोनों की पिटाई कर दी बहन भाई कोतवाली पहुंचे पुलिस से शिकायत किया पुलिस ने घायल भाई बहनों का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के जनता गांव में घरेलू विवाद के चलते विमल तथा उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी उम्र 32 वर्ष के बीच विवाद हो गया लक्ष्मी देवी ने मोबाइल से जानकारी देखकर अपने भाई बबलू उम्र 26 वर्ष पर पुत्र मुन्नू निवासी ग्राम पताखेड़ा थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर को बुला लिया इस मामले में विमल तथा दूसरे पक्ष से लक्ष्मी देवी व उसके भाई बबलू के बीच कहां सनी होने लगी जिसके चलते विमल कुमार ने पत्नी लक्ष्मी देवी तथा साले बबलू के साथ मारपीट कर दी पीड़ित भाई-बहन कोतवाली पहुंचे पुलिस ने भाई बहनों का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।