जल भराव से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,जलभराव से मुक्ति को उठाई मांग
घिरोर मैनपुरी,जलभराव की समस्या से जूझ रहे जनपद मैनपुरी के तहसील क्षेत्र घिरोर के ग्राम नगला पंचम निवासी ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और समस्या से निजात दिलाए जाने के लिए एसडीएम से मांग की है।
आपको बताते चलें कि ब्लाक घिरोर क्षेत्र के कलहोर पुवां मार्ग से नगला पंचम व गढ़ी जाने वाले मुख्य मार्ग पर जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने जल निकासी की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप था कि मुख्य मार्ग बीते कई साल से जर्जर है। जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों से कई बार मार्ग के मरम्मत की मांग किए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ रही है। कहा कि बीते कई माह से नाली के अभाव में गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। आए दिन स्कूली छात्र -छात्राएं सड़क पर गिरकर चोटिल होते रहते हैं। साथ ही जलभराव के कारण संक्रामक रोग फैलने की संभावना के चलते ग्रामीण काफी परेशान है। प्रदर्शन करने वालों मे दुर्विन सिंह, प्रेम सिंह,सूबेदार सिंह,महावीर सिंह राम नरेश, बेंचेलाल, अवधेश कुमार, राघवेंद्र सिंह भूरिया, तोड़ी सिंह आदि शामिल रहे।