राहुल बोले- संघ प्रमुख को पता है चीन ने हड़पी जमीन
नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चीन के साथ सीमा विवाद के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। हालांकि इस बार उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है और ऐसा होने की अनुमति भारत सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दी है। वायनाड से सांसद राहुल गांधी की यह टिप्पणी संघ प्रमुख मोहन भागवत के नागपुर में शस्त्र पूजन का दौरान दिए बयान पर आए। उन्होंने कहा था कि ‘कोरोना काल में चीन ने अपने सामरिक बल के गर्व में, अभिमान में अपनी सीमाओं का जो अतिक्रमण किया और जिस प्रकार का व्यवहार किया और कर रहा है केवल हमारे साथ नहीं सारी दुनिया के साथ वो तो सारी दुनिया के सामने स्पष्ट है।’ मोहन भागवत के इस बयान पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा कि कहीं न कहीं भागवत सच्चाई जरूर जानते हैं। लेकिन वे इसका सामना करने में डरे हुए हैं। जबकि सच्चाई यह है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है और भारत सरकार और आरएसएस ने ऐसा होने की अनुमति दी है।