उत्तर प्रदेश

संसार की कोई भी वस्तु भगवान से अलग नहीं-देवी संध्या जी

किशनी।नगर के बाईपास रोड पर स्थित सेठ जेएस गार्डन में चल रही श्रीमद भागवत के चौथे दिन गुरुवार को कथा वाचक आचार्य देवी संध्या जी ने प्रवचन करते हुए कहाकि भगवान संसार से जुड़े किसी भी तत्व से अलग नही है और अलग भी हैं। आकाश में बादल रहता है। और बादल के अंदर भी आकाश तत्व है। बादल के गायब होने पर भी आकाश गायब नहीं होता।

मानसिक तनाव के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इसी तरह संसार गायब होने पर भी परमात्मा गायब नहीं होता। संसार की कोई भी वस्तु भगवान से अलग नहीं है,प्रभु हमें समझाना चाहते हैं कि सृष्टि का सार तत्व परमात्मा है। इसलिए असार यानी संसार के नश्वर भोग पदार्थों की प्राप्ति में अपने समय, साधन और सामर्थ को अपव्यय करने की जगह हमें अपने अंदर स्थित परमात्मा को प्राप्त करने का लक्ष्य रखना चाहिए। इसी से जीवन का कल्याण संभव है।इस अवसर आरबी सिंह चौहान,चन्द्रप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मी शंकर गुप्ता, सुधीर गुप्ता,कवींद्र चौहान,राजू गुप्ता,सभासद राहुल गुप्ता,प्रशान्त तिवारी,पप्पू शर्मा,पंकज सक्सेना आदि मौजूद रहे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button