मुरादीपुर/फतेहपुर, खड़े कंटेनर में पीछे पिकअप ने मारी टक्कर, पिकअप सवार दो घायल
विचार सूचक,फतेहपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव में समीप nh2 पर रोड किनारे खड़े कंटेनर के पीछे से पिकअप में टक्कर मार दिया, जिससे पिकअप सवार दो लोग घायल हो गए,घटना की जानकारी हाईवे पेट्रोलिंग को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंची, और घायलों को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार प्रयागराज जनपद के दलापुर गांव निवासी 26 वर्षीय पिकअप चालक बालकृष्ण व झूसी निवासी संजय सिंह का 16 वर्षी पुत्र अमन दोनों प्रयागराज से पिकअप लेकर कन्नौज गए थे. वहां से वापस आते समय फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मौहार गांव के समीप nh2 पर रोड किनारे खड़े कंटेनर में इनकी पिकअप पीछे से जा टकराई जिससे पिकअप में सवार दोनों घायल हो गए घटना की जानकारी हाईवे पेट्रोलिंग को हुई तो तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घरेलू को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।