main slideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

पट्टे की आड़ लेकर बाणगंगा में जेसीबी से अवैध खनन

! मोहसीन अली

लक्सर :वैसे तो लक्सर क्षेत्र को खनन चुगान का एक बड़ा बहुमूल्य क्षेत्र माना जाता है। यहां पर पिछले कई वर्षों से हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आदि राज्यों के खनन माफिया लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन का खेल खेलकर राजस्व विभाग को अब तक करोड़ों रुपए का चूना लगा चुके हैं। ऐसा ही एक नया ताजा मामला लक्सर तहसील क्षेत्र के पुरवाला गांव के पास बाणगंगा नदी में खनन चुगान पट्टे की अनुमति की आड़ में अवैध खनन किए जाने का मामला सामने आया है । जहां पर पट्टे की आड़ में मानकों के धज्जियां उड़ाई जा रही हैं आरोप है कि निर्धारित से अधिक संख्या में जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली ओर ट्रक लगाकर यहां अवैध खनन किया जा रहा था । सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे इस पर खनन करने वाले यहां से गायब हो गए ।
लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले बेलगाम हैं । गंगा व बाणगंगा क्षेत्र में रोजाना ही अवैध खनन किया जाता है । खनन पट्टो को आड़ में खनन माफिया जहां तहां अवैध तरीके से खनन कर रहे हैं । बुधवार को भी पुरवाला गांव के निकट बाणगंगा क्षेत्र में जेसीबी लगाकर अवैध खनन किया गया ।
गौरतलब है कि फरवरी माह में देहरादून जनपद निवासी महिला के नाम पर यहां खनन चुगान का पट्टा जारी किया गया था । लॉकडाउन और इसके बाद बरसात में खनन पर रोक के चलते पट्टा धारक को हाल ही में निश्चित मात्रा में कुछ दिन के लिए खनन की अनुमति दी गई है । इसके लिए एक जेसीबी लगाने और कांटा व रॉयल्टी इत्यादि को लेकर भी दिशानिर्देश जारी किए गए थे लेकिन आरोप है कि अनुमति की आड़ में खनन करने वालों ने यहां कई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली लगाकर स्वीकृत स्थान के बजाय बाणगंगा में खनन करना शुरू कर दिया । दिन में बड़े पैमाने पर बाणगंगा में खनन होने की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम को दी । अवैध खनन की वीडियो भी शोशल मीडिया पर वायरल हो गई । इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे । लेकिन पहले ही जानकारी मिलने पर खनन करने वाले मौके से जेसीबी और वाहन लेकर भाग निकले ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button