उत्तराखंड
बड़ी खबर मंत्री हरक सिंह रावत नहीं लड़ेगें चुनाव

प्रदीप चौधरी
उत्तराखंड की सियासत से आज की बड़ी खबर है कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने 2022 में चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है यही नहीं उन्होंने कहा है कि बीजेपी प्रदेश संगठन को भी उन्होंने अपने फैसले से अवगत कराया है वहीं हरक सिंह रावत के इस बयान के बाद सियासी दलों में बयानबाजी शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश का कहना है कि हरक सिंह रावत जरूर किसी कष्ट में है इसलिए उन्होंने यह बयान दिया है यही नहीं हरक सिंह रावत के बारे में इंदिरा हृदयेश ने कहा कि वह एक उत्साही व्यक्ति हैं और उनके पास चुनाव लड़ने की अभी काफी उम्र बची है और उत्तराखंड की राजनीति में उनका बने रहना जरूरी है लिहाजा वह उनके कष्ट को दूर करने का प्रयास करेंगी। हालांकि इस पर अभी भाजपा की कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है !