main slideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़
आतंक का पर्याय बना गुलदार फिर हुई ऐक बेटी शिकार
प्रदीप चौधरी
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखल कांडा ब्लॉक में 24 घंटे के अंदर आदमखोर गुलदार ने दो मासूम जिंदगीयों को खत्म कर दिया। आदमखोर गुलदार के हमले में पहले सातवीं की छात्रा नेहा और 24 घंटे के अंदर 12वीं की छात्रा चंपा को अपना निवाला बना लिया इस घटना से जहां पूरे इलाके में दहशत का माहौल है तो गांव में शोक की लहर और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कूकना गांव में 18 वर्ष की चंपा पुत्री प्रकाश अपने घर से कुछ दूरी में घास काट रही थी इसी दौरान घात लगाए आदमखोर तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और घसीट कर ले गया, चंपा की चीखने की आवाज सुनते ही परिजनों ने हो-हल्ला किया लेकिन आदमखोर उसे घसीटते हुआ जंगल की तरफ ले गया जब ग्रामीणों ने ढूंढ खोज की तो 2 घंटे बाद घने जंगल में क्षत-विक्षत हालत में चंपा का शव मिला।