राज्य

हवा में थे इंडिगो के 2 विमान, तभी बीच में उड़ने लगा ड्रोन( ड्रोन)

बेंगलुरुः कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो विमानों के बीच अचानक से ड्रोन ( ड्रोन) उड़ने लगा. वहीं ड्रोन की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवान रनवे पर पहुंचे. दरअसल, बीते मंगलवार को बेंगलुरु हवाईअड्डे पर उड़ान भरने के तुरंत बाद एक ड्रोन हवा में दो इंडिगो विमानों के बीच अचानक से आ गया, जिसके चलते दोनों फ्लाइट के पायलट सकते में आ गए. आनन-फानन में उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को अलर्ट किया.

वहीं हवाई अड्डे के अधिकारियों ने प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने वाले ऑपरेटर का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. यह मामला बेंगलुरु में स्थित केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है. एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में एक संदिग्ध ड्रोन की सूचना मिली थी, जब एक विमान उड़ान भर रहा था. कथित तौर पर सैफ्रॉन और केसरिया रंग का ड्रोन रनवे पर नजर आया था.
हवाई अड्डे के हवाई क्षेत्र में बिना अनुमति के ड्रोन और अन्य उड़ने वाली वस्तुओं की अनुमति नहीं है, लेकिन ड्रोन देखे जाने से चिंता बढ़ गई है. केआईए सूत्रों ने कहा कि पहले पायलट ने तुरंत एटीसी को सतर्क किया और शिकायत दर्ज की गई.

हवाईअड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगली उड़ान भरने वाली फ्लाइट को भी उसी स्थिति का सामना करना पड़ा. एटीसी अधिकारियों ने मामले की सूचना हवाईअड्डा परिचालन नियंत्रण केंद्र को दी, जिसने जांच शुरू की. अधिकारी ने कहा, “इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह किस प्रकार का उपकरण था, यह किस दिशा से आया था और यह दोनों विमानों के कितने करीब आया था.” मामले की सूचना एयरपोर्ट सुरक्षा प्रभारी सीआईएसएफ टीम को भी दी गई. हवाईअड्डा पुलिस ड्रोन ऑपरेटर का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर सकती है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button