350 करोड़ी फिल्म में 1 हीरो 13 अवतार( 13 अवतार)

मुंबई. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने एक बार फिर बॉलीवुड का स्टेटस बढ़ाने का काम किया है. लेकिन आने वाले दिनों में साउथ की कई ऐसी फिल्में आने वाली हैं, जिन पर बड़े स्तर पर काम चल रहा है. इस कड़ी में साल 2024 में साउथ के एक बड़े एक्टर की फिल्म आने वाली है. इस फिल्म में साउथ एक्टर एक या दो नहीं बल्कि 13 अवतार ( 13 अवतार) में नजर आएगा. वहीं, इस फिल्म के जरिए दिशा पाटनी और बॉबी देओल का भी नया अंदाज देखने को मिलेगा. आइए, बताते हैं…
साउथ सिनेमा के लिहाज से साल 2024 कई मायनों में खास रहेगा. अगले साल कई बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज के लिए कतार में हैं. इन फिल्मों में बॉलीवुड के भी कई चेहरे नजर आएंगे. इस कड़ी में जिस फिल्म की यहां बात हो रही है, उसमें बॉबी देओल नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे. वहीं, दिशा पाटनी इसमें लीड एक्ट्रेस है.
जिस फिल्म की हम यहां बात कर रहे हैं, वह ‘कंगुवा’. साउथ की इस मच अवेटेड मूवी की इन दिनों शूटिंग चल रही है और इसका काफी हिस्सा शूट हो चुका है. इस फिल्म को साउथ के बड़े फिल्मकार शिवा निर्देशित कर रहे हैं और इसमें सूर्या लीड भूमिका में नजर आएंगे. यह सूर्या की 42वीं फिल्म है.
यह पीरियड एक्शन ड्रामा मूवी है और इसमें सूर्या छह अलग किरदारों में नजर आएंगे. सूर्या फिल्म में Kangaa, Arathar, Venkaater, Mandaankar, Mukaatar और Perumanathar में दिखेंगे. खास बात यह है कि फिल्म में सूर्या के 13 तरह के लुक देखने को मिलेंगे, जो सूर्या के लिए खास रिकॉर्ड होगा. फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग गोवा में हुई है. वहीं, पीरियड पार्ट की शूटिंग श्रीलंका और साउथ में हुई है.
फिल्म का बहुत कुछ हिस्सा जंगलों में शूट किया गया है. जानकारी के अनुसार, कई इलाकों तक गाड़ियां जाना संभव नहीं था. ऐसे में यूनिट पैदल लोकेशन तक जाती थी. वहीं, सूर्या के डिफरेंट लुक देने के लिए हर दिन उनके मेकअप के लिए 2 घंटे लगते थे. इस फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद तैयार कर रहे हैं और फिल्म को अगले साल की शुरुआत में रिलीज करने का प्लान है.
फिल्म सूर्या के साथ ही दिशा पाटनी के लिए भी काफी खास है. इस फिल्म के जरिए दिशा तमिल डेब्यू कर रही हैं और पहली ही फिल्म में सूर्या के साथ स्क्रीन शेयर करना उनके करियर के लिए खास है. फिल्म में वे सूर्या के अपोजिट नजर आएंगी. जानकारी के अनुसार, वे भी फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आएंगी.
फिल्म के जरिए बॉबी देओल का भी एक अलग अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म में वे विलेन के किरदार में नजर आएंगे और इसके लिए उनका लुक भी काफी अलग रखा गया है. संजय दत्त के बाद साउथ की दुनिया में पहचान बनाने का यह बॉबी के लिए सुनहरा अवसर है. बता दें कि फिल्म 350 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है.