शिक्षा - रोज़गार

कांस्टेबल खड़ा देखता रहा पत्रकार पर हमला

अनीता गिरि

सुरक्षा के लिए बनाये गये पुलिस बिभाग का ये हाल पहली बार देखने को मिला जो कि रात करीब 12 बजे सुमन नगर चौकी के ठीक सामने कुछ दबंग भूमाफियाओं की दारू पार्टी चल रही थी इसी दौरान मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल प्रदीप चौधरी अपनी कार से घर जा रहे थे संदिग्ध किस्म के लोगों व्दारा रात में शराब की पार्टी होते देख उन्होने वीडियो बनाते हुये सवाल करना आरंभ किये कि पूर्व योजना बध्द तरीके से उपरोक्त संदिग्ध लोगों व्दारा जानलेवा हमला कर दिया गया व मोबाइल फेंक दिया गाली गलौज भी की हैरत की बात तो यह कि चौकी का सिपाही वहीं दो गज की दूरी पर खड़ा खड़ा टुकुर टुकर देखता रहा जब पत्रकार व्दारा कहा गया कि चौकी के ठीक सामने शराब की पार्टी करने पर रोका क्यों नहीं तो सिपाही ने जबाब दिया कि त्योहार का समय चल रहा है मैं कैसे रोक सकता हूँ व ताज्जुब की बात तो यह है कि सिपाही के सामने हमला हुआ व वह शांति के साथ खड़ा रहा यह वीडियो में उसकी तस्वीर स्पष्ट झलकती दिख रही है वाह साहब अब बताइये जब सइंया हैं कोतवाल तो अब डर काहे का जब चोर, उचक्के , बदमाश गुंडे मवाली सब पुलिस का संरक्षण प्राप्त कर चुके हों तो पत्रकारों की सुरक्षा का तो भगवान ही मालिक है ! इस संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि तीन करोड़ रूपये का चूना लगाने वाले को प्रदीप चौधरी ने पुलिस को सौंपा था जिसे चौकी से भगा दिया गया था इस संबध में प्रदीप चौधरी ने समाचार पत्र में भी प्रकाशित किया था जिससे बौखलाये पुलिस कर्मियों व्दारा शय पा कर बदमाशों ने हमला किया जो कि चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता बाधित करने की साजिश रची गई थी जिसकी शिकायत प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली को भेजी गई है!

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button