प्रमुख ख़बरें

सी. ओ करहल के साथ नगर पंचायत में शांति व्यवस्था कायम रख ने के लिए किया फ्लैग मार्च

मैनपुरी:जनपद में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार और क्षेत्राधिकारी करहल चंद्रकेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए आज शाम क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश सिंह, थाना प्रभारी सुखबीर सिंह के साथ बरनाहल में बाईपास रोड होते हुए कस्बा के मैन बाज़ार से होकर नजर भ्रमण किया। जिससे अराजक तत्व के लोगो में पुलिस का भय दिखाई दे।

थाना घिरोर पुलिस ने तीन मुल्जिमों को शांत भांग की कार्रवाई में गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

लोग शांति व्यवस्था को भग न कर सके। बरनाहल क्षेत्र में अमन कायम रहे। फ्लैग मार्च थाना पर समाप्त हुआ। गस्त करती हुई पुलिस टीम क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश सिंह , थाना प्रभारी सुखवीर सिंह, एस. आई ओमवीर सिंह, विश्वंद्र सिंह,सूरज सिंह सोलंकी, दाताराम, मानवेंद्र सिंह, विजेंदर सिंह, सुनीता शर्मा, कुमदेश, नीलम, सुमन, पियूष आदि शामिल

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button