जमीन पर उतरेंगे 12 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, मेगा लेदर क्लस्टर की भी बाधाएं भी खात्मे पर
कानपुर: इनवेस्टर्स समिट में आए 82 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों में से 12 हजार करोड़ से 190 इकाइयां जमीन पर उतरने के लिए तैयार हैं। दिवाली या उसके बाद होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए इनकी लिस्ट फाइनल हो गई है। इनमें से लगभग आधी चमड़ा इकाइयां हैं।शहर के लिए एक और बड़ी बात यह है कि रमईपुर मेगा लेदर क्लस्टर की बाधाएं भी खत्म होने की कगार पर हैं। उम्मीद है इस प्रोजेक्ट की आधारशिला प्रधानमंत्री रखेंगे। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए चुने गए 12907 करोड़ रुपये के निवेश वाले 190 प्रस्तावों में से 89 चमड़ा उद्योग से जुड़े हैं।
पति ने पत्नी की हत्या कर शव आंगन में दफनाया, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने जुटाए साक्ष्य
इससे चमड़ा उद्योग में 500 करोड़ का कारोबार बढ़ेगा। 3000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिल सकेगा। इसके अलावा 94 एमएसएमई इकाइयों में दो खाद्य एवं लॉजिस्टिक्स पार्क शामिल हैं। साथ ही नौ खाद्य उत्पाद व नमकीन इकाइयां, एक ई-रिक्शा, दो आटोमोबाइल, दो पॉलीमर और पाॅलीट्यूब की इकाइयां भी हैं।
82 हजार करोड़ से निवेश के लिए एमओयू इसके अलावा पैकेजिंग, मिनरल, होजरी, टेक्सटाइल व ट्रेडिंग इकाइयां इसमें शामिल हैं। यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शहर के उद्यमियों ने 600 से ज्यादा इकाइयों में 82 हजार करोड़ से निवेश के लिए एमओयू किए थे। उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खुल रहीं चमड़ा इकाइयों में सैडलरी, जूते, बैग, पर्स और घुड़सवारों के कपड़े़ तैयार किए जाएंगे।
कॉलेज आते जाते की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
266357 लोगों को मिल सकेगा रोजगार
उन्होंने बताया कि रमईपुर मेगा लेदर क्लस्टर भी जल्द शुरू हो सकेगा। जमीनों की अदला बदली काम काम अंतिम दौर में है। इसी महीनो या अक्तूबर के पहले सप्ताह में प्रक्रिया पूरी हो जएगी। जमीनों की रजिस्ट्रयां भी होने लगी हैं। ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए 190 प्रस्ताव तैयार हैं। इनके जरिए 266357 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
चमड़ा उद्योग को नई ऊंचाई देगा रमईपुर मेगा लेदर क्लस्टर
रमईपुर में बनने वाले मेगा लेदर क्लस्टर को पिछले साल प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। इसमें जूते, सैडलरी की फ्लैटेड इकाइयां लगेंगी। यहां पर 5850 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव आए हैं। इससे ढाई लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिल सकेगा।
13 हजार करोड़ का सालाना कारोबार
इस प्रोजेक्ट में 175 टेनरियां भी खुलनी हैं। 235 एकड़ वाले प्रोजेक्ट में 55 एकड़ में ये टेनरियां स्थापित की जाएंगी। 30 फीसदी ग्रीन बेल्ट होगी। 20 एमएलडी क्षमता वाली ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा। साथ ही प्रदर्शनी स्थल, कॉमन फैसिलिटी सेंटर जैसी सुविधाएं यहां पर मिलेंगी। प्रोजेक्ट पूरा होने पर इससे 13 हजार करोड़ का सालाना कारोबार हो सकेगा। पर्यावरण चिंता के चलते होने वाली टेनरियों की बंदी से भी छुटकारा मिल जाएगा।