main slide
पति ने पत्नी की हत्या कर शव आंगन में दफनाया, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने जुटाए साक्ष्य

कानपुर: बिल्हौर के उटठा गांव में घनश्याम नामक युवक ने अपनी पत्नी रूप रानी (24) की हत्या कर दी। इसके बाद शव घर में ही गड्ढा खोदकर और उसमें नमक डालकर दफना दिया। घटना के बाद से आरोपी घनश्याम गांव से फरार है। शक होने पर रविवार को स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
कॉलेज आते जाते की छात्रा से छेड़छाड़, पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया। साथ ही, आंगन में दफन शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया है। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है। मौके पर ग्रामीणों और पुलिस अधिकारियों की भीड़ लगी हुई है।